सामाजिक एवं राजनीतिक प्रबंधन

(राजनीति शिक्षण एवं प्रशिक्षण कार्यशाला)

  • 1 - समाजनीति से राष्ट्रनीति तक एवं राष्ट्रनीति से राजनीति तक ।
  • 2 - सड़क से संसद तक ।
  • 3 - प्रधान / पार्षद से प्रधानमंत्री तक ।
  • 4 - चयन से चुनाव तक।
  • 5 - अपने सबंधित क्षेत्र में लोकतंत्र के अंतिम पायदान पर बैठे मतदाता परिवार को उसकी मूलभूत सुविधा एवं लाभ के रूप में अपनी सादर उपस्थिति का अहसास उस परिवार को समय-समय पर कराने तक का संकल्प हम आपके साथ लेगें।

हमारा संकल्प ‘‘राजनीतिक गुरु शिक्षण सत्र’’

स्वच्छ मन मस्तिष्क स्वच्छ जनसेवक स्वच्छ राजनीति स्वच्छ भारत ।

विवरण-

  • कुल अवधि : 6 माह
  • कुल सत्र : 50
  • प्रत्येक सत्र : 60 मिनट (एक घण्टा)
  • दिन : प्रत्येक माह न्यूनतम 8 सत्र (शेष दिनों में क्षेत्र भ्रमण विशेष कार्ययोजना सहित)
  • समय :प्रातः 09:00 से 12:00 बजे अपराहन
  • रजिस्ट्रेशन शुल्क : रु० एक हजार मात्र (रु० 1000)

राजनीतिक गुरु के द्वारा

अपना एवं अपने सम्मानित क्षेत्र वासियों को सम्मान दिलाने एवं सादर हमें अपने से जोड़ने हेतु ।

संपर्क हेतु : +91 9250123482

प्रथम सत्र (परिचय / नीति सत्र) निःशुल्क होगा जिस‌के पश्चात् रजिस्ट्रेशन शुल्क (केवल आनलाईन) जमा करने के बाद ही अन्य सत्र में प्रवेश मान्य होगा।


विशेषः कार्यशाला का संचालन व्यक्तियों द्वारा सहयोग राशि से किया जाएगा।